Cargo Plane: लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसला विमान सीधे जा गिरा पानी में, पढ़िए पूरी ख़बर

सोशल मीडिया (Social Midea) पर अक्सर दुर्घटनाओं से जुड़े वीडियोज सामने आते रहते हैं, जो कई बार लोगो को हैरान कर देते हैं. हाल ही में ऐसी ही कुछ तस्वीरें सोशल मिडिया पर सामने आ रही है, जिसमें लैंडिंग करने के दौरान एक विमान (Plane) रनवे (Runway) से फिसलता हुआ सीधे पानी में जा पहुंचते दिखाई दे रहा है. इंटरनेट (Internet) पर वायरल हो रही ये तस्वीरें फ्रांस (France) के एक एयरपोर्ट (Airport) की बताई जा रही हैं, जहां कार्गो (Cargo) का एक विमान रनवे से फिसलता हुआ सीधे एक झील (Lake) में जा डूबा. वायरल इन तस्वीरों को देखकर सभी हैरान है.
वायरल हो रही ये तस्वीरें बीते शनिवार की बताई जा रही हैं. यह हादसा फ्रांस (France) के मॉनपेलिये सिटी (Monpeliey City) का बताया जा रहा है, जहां एयरपोर्ट में लैंडिंग के दौरान एक विमान रनवे से फिसल कर बाहर निकलता हुआ पास की एक झील में आधा डूब गया. तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि प्लेन का एक इंजन भी पानी में डूब हुआ है. वो तो यह गनीमत रही कि झील में विमान आधा फंसा रहा. इंटरनेट पर वायरल हो रही इस हादसे की तस्वीर में विमान रनवे और झील के बीच दिखाई दे रहा है. अधिकारियों के अनुशार विमान बोइंग 737 शनिवार की सुबह पेरिस चार्ल्स डी गॉल एयरपोर्ट (Paris Charles de Gaulle Airport) से मोंटपेलियर (Montpellier) के लिए रवाना हुआ था. इस दौरान मोंटपेलियर एयरपोर्ट (Montpellier Airport) पर लैंडिंग करने के दौरान प्लेन रनवे से आगे निकल गया और पास की झील में जा डूबा. बताया जा रहा है कि, प्लेन में सवार तीन लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है.
मोहम्मद अनवार खान